गुमला जिला के पालकोट प्रखंड क्षेत्र के शिमला जंगल के पास बने ठोकर में मंगलवार को दोपहर के करीब 3:00 बजे और नियंत्रित होकर टीवीएस सवार 26 वर्षीय लेपो खड़िया व असरिता खड़िया कोंडर केला निवासी जख्मी हो गए।दोनों घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।