लोहावट: आऊ कस्बे में नागौर चौराहे पर साइड को लेकर वाहन चालकों में हुआ विवाद, जमकर हुआ हंगामा
आऊ । आऊ कस्बे में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब वाहन चालक आपस में भीड़ गए। दरअसल एक ट्रक चालक और दो एसयूवी वाहन चालक साइड को लेकर आऊ कस्बे के नागौर चौराहे पर आपस में झगड़ा व मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे वहां खड़ा हर शख्स हक्का बक्का रह गया।