छत्तीसगढ़ बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। ई-केवाईसी नहीं होने और मृत घोषित किए जाने के नाम पर लगभग 1400 हितग्राहियों का नवंबर और दिसंबर माह का राशन रोक दिया गया, जिससे गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। रविवार शाम 4 बजे हितग्राहियों ने बताया कि वर्षों से उन्हें नियमित रूप से चावल और अन्य खाद्यान्न मिल रहा था, लेकिन बीते दो महीनों से राशन दुकानों से यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि सूची में नाम मृत या ई-केवाईसी अधूरी दर्शाई जा रही है।