लांजी: लांजी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने की छापेमारी, गंदगी के चलते होटल शिवराज बंद
Lanji, Balaghat | Nov 28, 2025 लांजी मुख्य बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कार्रवाई की। शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे निरीक्षण के दौरान जयकारा होटल, बीकानेर होटल, शीतल उपहार गृह और नैवेद्यम होटल पहले से ही सुधार संबंधित निर्माण कार्यों के लिए बंद पाए गए।