चौमूं: पुलिस थाना सामोद ने ग्राम भोपावास के आंतेर माता मंदिर से चांदी के छात्र चोरी के मामले में दो चोरों को किया गिरफ्तार
Chomu, Jaipur | Sep 19, 2025 19 सितंबर दिन शुक्रवार शाम 4:30 बजे अभियुक्त के कब्जे से मंदिर से चुराया गया तीन चांदी के छात्र बरामद ।राशि डोगरा ड्यूटी आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया। पुलिस टीम का गठन कर असूचना संकलन तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास कर चांदी के छात्र चुराने वाले अभियुक्तों को डिटेन कर पूछताछ करने पर जुल्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया ।