फ़िरोज़ाबाद शहर के रामकृष्ण नगर की रहने वाली पूजा अग्रवाल के मन हमेशा से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का जज्बा था। लेकिन संसाधनों ऒर पूंजी की कमी उनके आड़े आ रही थी। यूपी सरकार की युवा उद्यमीयोजना ने उनकी इस बाधा को दूर किया। पूजा ने आबेदन कर अगस्त 2025 में ₹5लाख ऋण बैंक द्वारा मिला। ऒर उसके बाद सपनो को हकीकत की जमीन प्रदान की।