मझगवां: चितहरा मोड़ के पास सड़क हादसा, घायलों को मझगवां अस्पताल में कराया गया भर्ती
सतना चित्रकूट हाइवे के चितहरा मोड के समीप बाइक सवार आमने सामने से हुई सीधी टक्कर, घटना में दो व्यक्ति हुए घायल , जिन्हे इलाज के लिए डायल 112 की मदद से मझगवां हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है वहीं जानकारी के मुताबिक घायल एक बरुआ निवासी तो दूसरा बिछियन गांव का रहने वाला है.