रायडीह: जंगली भालू के हमले से व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल, एक पैर टूटने के बाद भी जान बचाकर पहुंचा घर
Raidih, Gumla | Sep 29, 2025 सुरसांग थाना क्षेत्र के बिरकेरा टांगर टोली गांव निवासी राम केरकेट्टा भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में उसका एक पैर टूटकर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। बावजूद वह भालू से जान बचाकर किसी तरह गांव पहुंचा। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर राम बकरी चराने गांव के पास घोड़ा पहाड़ जंगल गया था। उसी समय एक जंगली भालू पीछे से अचानक हमला कर दिया।