वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे एक 21 दिन के बच्चे की मौत हो गई। ठंड से बचाने के लिए मां ने उसे रजाई ओढ़ाई थी । काफी देर तक उसने कोई हलचल नहीं की। मां रजाई हटाकर देखा, तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। आपको बता दे कि बेनीपुर गांव के रहने वाले राहुल के घर 21 दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था।