गढ़ी: परतापुर के सुभाषचंद्र बॉस स्टेडियम के पास एक बड़ा वृक्ष गिरने से मची अफरातफरी, वाहन दबे और विद्युत पोल टूटे
परतापुर के सुभाषचंद्र बॉस स्टेडियम के गुरुवार शाम को एक बड़ा वृक्ष अचानक आम रास्ते पर गिरने का मामला सामने आया हे। शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार अचानक इतना बड़ा वृक्ष धराशायी होने से वहाँ खड़े स्थानीय लोगो में चीख पुकार मच गई,वहां खड़े लोग कुछ समझ सके उससे पहले ही वहा खड़ी कुछ गाड़िया व केबिन धराशायी होगए, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है,।