कर्वी: कोठी तालाब के पास मां शारदा का अद्भुत दरबार सजाया गया है, भक्त नियमित रूप से कर रहे हैं पूजा-पाठ
चित्रकूट जिला मुख्यालय के कोठी तालाब के पास मां शारदे का अद्भुत दरबार सजाया गया है। भक्त नियमित यहां पूजा पाठ कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए मां के सामने अर्जी लगा रहे हैं।