खमनोर: खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की मौत, खमनोर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की मौत; खमनोर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। खमनोर थाना क्षेत्र के पापामाल केसूली गांव में कीटनाशक दवा छिड़कने के दौरान एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई। थाना खमनोर पर लोकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता बाबुलाल भील खेत पर गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा छिड़क रहे थे। इस दौरान, कीटनाशक दवा उनके शरीर के अंदर चली गई।