जसवंतनगर: जसवंतनगर के भोगनीपुर नहर में एक युवक डूबा, पुलिस द्वारा तलाश जारी
जसवंतनगर में 21 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र राम नरेश निवासी मोमिया खेड़ा जनपद एटा नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। यह घटना गुरुवार सुबह 10 बजे कचौरा मार्ग भोगनीपुर नहर पुल के पास हुई। पुलिस ने पहले ही लोगों को नहर में नहाने से मना किया था, बावजूद इसके युवक ने पुल से छलांग लगा दी। पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।