जशपुर: कलेक्टर रोहित व्यास ने जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुनीं, आवेदनों के समयबद्ध निराकरण के दिए निर्देश
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए और प्रत्येक आवेदक को कार्रवाई की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए। सोमवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार जनदर्शन में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए।