सोनबरसा: कन्हौली-बसहिया-परसा मोड़: सड़क पर मौत का इंतज़ार, गड्ढे बने खतरा
कन्हौली, बसहिया, परसा मोड़ मार्ग पर नव निर्मित सड़क के बीच दो बड़े गड्ढे जानलेवा बन गए हैं। लोगों का कहना है कि वर्षों पुराना यह गड्ढा फिर उभर आया है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। राहगीर इस सड़क को “परलोक का टिकट” कहकर तंज कस रहे हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द मरम्मत की मांग की है, अन्यथा हादसे की पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।