मिर्ज़ापुर: विंध्याचल धाम में चोरों का आतंक, पक्का घाट पर श्रद्धालु का ₹15,000 लेकर फरार हुए चोर
विंध्याचल धाम में पक्का घाट पर रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे प्रयागराज जनपद के करछना से आए श्रद्धालु पक्का घाट पर स्नान करने गए थे। झोले में कपड़े रखकर स्नान करने के दौरान चोरों ने₹15000 लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित परिवार विंध्याचल थाने में जब पहुंचा तो थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। चोरों के आगे विंध्याचल पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोर पुलिस से आगे है।