बालाघाट: इंदौर जलकांड: कांग्रेस का हमला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग, स्वतंत्र जांच की उठी मांग
शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस कमेटी जिला व बैहर विधायक अध्यक्ष संजय सिंह उईके तथा बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने इंदौर जलकांड को गंभीर लापरवाही बताते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की।