लालगंज: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व 2025, लहंगपुर के तालाब में व्रती महिलाओं ने किया पूजा-अर्चन, रही भीड़
महापर्व छठ का समापन मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ। 4 दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय खाय से हुई थी। उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर के परिवार की सुख समृद्धि और संतानों की लंबी आयु की कामना की गई। सुरक्षा के तौर पर लहंगपुर चौकी की पुलिस कुर्सी पर बैठे सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए।