अगर रोड स्थित कार बाजार मे दो दिन मे चोरी की दूसरी वारदात सामने आई है रविवार सोमवार की रात अवंतिका कार बाजार शॉप मे चोरों ने निशाना बनाया और शॉप के पास बने शेड का पतरा हटाकर घुसे। सीसीटीवी में कैद दो चोर मास्क पहन कर घुसे और ऑफिस खंगाला इससे पहले उन्होंने मेन गेट दो ताले भी चटकाए लेकिन खोल नहीं सके।दुकान संचालक नदीम भाई ने बताया सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिख