संपतचक: जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर लोग ,नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा जल्द होगी मरम्मत #jansamasya
संपतचक नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल से दक्षिण की ओर निकली मुख्य सड़क जो की बंडोह पर,हंडेर,कुश पर,भीड़ पर,रामनगर और शिव चक गांव के सैकड़ो लोग इस रास्ते से प्रतिदिन गुजरते हैं। बारिश की पानी के दबाव से सड़क कट गई और करीब 8 से 10 फीट की दूरी तक करीब 1 फीट से ज्यादा पानी का बहाव जारी है। नगर परिषद अध्यक्ष ने मरम्मत का आश्वासन दिया।