अनगड़ा: गोंदली पोखर चौक में मसाल जुलूस निकालकर बांग्लादेश सरकार का विरोध किया गया
Angara, Ranchi | Dec 22, 2025 गोंदली पोखर चौक में बांग्लादेश सरकार द्वारा एक हिंदू भाई के साथ निर्मम हत्या की गई इसके विरोध में भाजपा अनगड़ा मंडल अध्यक्ष सुनील महतो के नेतृत्व में मसाल जुलूस निकालकर बांग्लादेश सरकार का विरोध मार्च किया। इस अवसर पर खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन जी पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो जी नरेश साहू जी रामसाय मुंडा जी संजय नायक जी अजय कुमार महतो जी जगन्नाथ