निहरी: निहरी की हदाबोई पंचायत के ब्रैगाटा में भूस्खलन से मकान ध्वस्त, 3 की मौत, 2 घायल, मरने वालों में 8 माह का मासूम भी शामिल
Nihri, Mandi | Sep 16, 2025 निहरी की ग्राम पंचायत बोई में बीती रात भारी बारिश ने कहर बरपाया। गांव ब्रैगाटा निवासी खूबचंद पुत्र धनीराम का मकान मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद तीन लोग मलबे तले दब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कार्य कर तीनों शव मलबे से बरामद किए गए।dsp भारत भूषण ने मंगलवार सुबह 10 बजे मामले की पुष्टि की है।