चुरचु: दिवाली की खुशियां मातम में बदली, आग ने मो० कुदुस अंसारी का सपना उजाड़ दिया
दिवाली की खुशियां मातम में बदली,आग की लपटों ने उजाड़ दिया मो० कुदुस अंसारी का सपना जहां एक ओर पूरा इलाका दिवाली की रोशनी में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर चरही (आकाशगंगा) में अंधेरे और मातम का सन्नाटा छा गया। सोमवार की रात करीब 10 बजे अचानक लगी भीषण आग ने मो० कुदुस अंसारी की भारत इलेक्ट्रॉनिक दुकान को पूरी तरह से राख में बदल दिया।