बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा क्षेत्र में सड़क हादसों और आत्महत्या का मामला दर्ज
थाना बिछीवाड़ा क्षेत्र में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए। इक्को गाड़ी (GJ 18 BF 8656) और कार (RJ 23 CC 7126) के चालकों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाकर हादसे करने पर दो केस दर्ज हुए। वहीं पालपादर की युवती को प्रताड़ित करने से आत्महत्या के मामले में आरोपी अप्पू सुवेरिया पर पोक्सो व बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई