बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एशियन वाटर बर्ड सेंसस-2026 का दो दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक प्रारंभ हो गया है।यह सर्वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियो(वेटलैंड्स)मे पाए जाने वाले जल पक्षियो की प्रजातियो की पहचान,संख्या व संरक्षण की स्थिति का आकलन करना है।