बामनवास उपखंड क्षेत्र के जाहिरा एवं बाटोदा स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण सेवा शिविर फॉलोअप कैंप का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड बामनवास के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं के समाधान में जुटे रहे।शिविर के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।