शाहजहांपुर: मिर्जापुर थाना क्षेत्र में पिंडरा पुल के पास ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार बच्ची की मौत, आज हुआ पीएम
दरअसल मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बहरिया गांव के रहने वाले राजीव की पत्नी सोमवार को अपने बेटे और 4 साल की बच्ची सुरभि के साथ मोपेड से सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान पिंडरा पुल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।