रसूलाबाद: मालकापूर्वा के समीप स्कूटी फिसलने से वृद्ध घायल, सीएचसी में उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर हैलट रेफर
रसूलाबाद क्षेत्र में आवास विकास कानपुर निवासी बृजेश कुमार स्कूटी से अपने पैतृक गांव याकूबपुर जा रहे थे मालका पुरवा के समीप शनिदेव मंदिर के पास स्कूटी अन्तंत्रित होकर फिसल गई जिसमें वह घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद भेजा जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ ब्रजेश ने उपचार के बाद रेफर कर दिया