डेहरी: आरपीएफ ने गिरा हुआ मोबाइल यात्री को सुपुर्द किया
Dehri, Rohtas | Sep 17, 2025 रेलवे पुलिस ने बुधवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया कि डेहरी ऑन सोन आरपीएफ ने ड्यूटी के दौरान गिरे हुए मोबाइल को यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया। आरक्षी एस.पी. यादव कैंपिंग ड्यूटी पर पहलेजा से पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी पोटाहट के निकट डाउन लाइन में रियलमी नारजो N53 मोबाइल मिला। कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने अपना नाम भागीरथ (ग्रामसभा कल्याणपुर माजरा, नरेंद्रपुर, थान