शामगढ़: शामगढ़ से 17 किलोमीटर दूर गरोठ बर्डिया अमरा में घर में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
शामगढ़ से 17 किलोमीटर की दूरी पर गरोठ के बर्डिया अमरा गांव में बीती देर रात को अचानक एक मकान में आग लग गई जिसके कारण मकान के अंदर दो भैंस एक गाय जल गई।आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया ।आग इतनी भयावाह थी कि आग के कारण आसपास के मकान भी चपेट में आने लगे फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते आग पर पाया काबू।