बागेश्वर: बागेश्वर में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में छात्रसंघ चुनाव के तहत आज बागेश्वर, गरुड़, कपकोट और कांडा के सभी महाविद्यालयों में मतदान शांति और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशानुसार कॉलेज परिसरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।