बेल्थरा रोड: पशुहारी गांव में शराब पीने से मना करने पर विवाद के बाद दंपति ने पिया जहर, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
उभांव थाना क्षेत्र के पशुहारी गांव में गुरुवार देर शाम शराब पीने से मना करने को लेकर हुए विवाद के बाद दंपति ने बैगन की फसल में डालने वाला जहरीला दवा पी लिया। जिससे पति सूरज राजभर की जान चली गई और पत्नी शशि की हालत नाजुक बनी हुई है। नशे की हालत में घर पहुंचे 29 वर्षीय सूरज राजभर का उसकी पत्नी शशि (28) से रोज शराब पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ। गुस्से में सूरज न