बड़ी सादड़ी: बड़ीसादड़ी में जैन समाज ने पवित्र दीक्षा स्थल का जीर्णोद्धार पूरा किया
बड़ीसादड़ी में जैन समाज द्वारा पवित्र दीक्षा स्थल का जीर्णोद्धार पूरा किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कांतालिया और पार्षद जगदीश कंडारा का समाज ने आभार व्यक्त किया। यह स्थल बड़ीसादड़ी खेल मैदान में वट वृक्ष के नीचे स्थित है, जहां पिछले 80 वर्षों में कुल 100 दीक्षाएं हो चुकी हैं। इनमें 39 दीक्षाएं स्थानीय समाज के सदस्यों द्वारा हुई ।