दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 15 वर्षीया किशोरी बीते 24 जनवरी से लापता है। काफी तलाश के बाद किशोरी के पिता ने दोकटी थाने में उक्त घटना के तहरीर दी है। जिसके आधार पर दोकटी पुलिस ने गोलू पासवान पुत्र पवन पासवान निवासी गड़ेरिया के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आज गुरुवार को 3 बजे का लगभग थानाध्यक्ष डोकती अनुपम जायसवाल ने बताया कि पिता के तहरीर पर अपहरण