ज़मानिया: किन्नर समाज की पूजा में किन्नर ने जजमानों के लिए रखा छठ का व्रत, गाजीपुर नवापुर गंगा तट पर सूर्य को दिया अर्घ्य
गाजीपुर में छठ महापर्व पर एक अलग नजर देखने को मिला है। जहां किन्नर समाज की पूजा किन्नर ने अपने जजमानों की सुख शांति समृद्धि के लिए छठ महापर्व का व्रत किया। मीडिया से बातचीत में पूजा किन्नर ने बताया कि हम अपने जजमानों की सुख शांति और समृद्धि के लिए व्रत किए हैं ताकि वह खुशी और संपन्न रहें क्योंकि उन्हें से हमें कमाई होती है और हमारा जीविका चलता है।