कर्वी: रामनगर ब्लॉक के लौरी में स्थित प्राचीन गुफा मंदिर भगवान शिव को समर्पित है
जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर रामनगर ब्लॉक के लौरी गांव में एक प्राचीन किला है। इस किले में एक गुफा मंदिर जो कि भगवान शिव को समर्पित है और यह बहुत ही सिद्ध स्थान है यहां गुफा के अंदर दो शिवलिंग है। पर्यटन की मुख्य धारा से यह स्थान दूर है।लोगों का कहना है कि यहां शोध भी होना चाहिए जिससे पता लगे कि यह उक्त स्थान पुराना है।