माधौगढ़: धरमपुरा जागीर गांव के किसानों ने फसल जलमग्न होने के कारण दिया शिकायती पत्र
माधौगढ़ तहसील धरमपुरा जागीर में आधा सैकड़ा किसानों के ने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है,शिकायती पत्र देकर बताया कि बम्बी का माइनर ओवर फ्लो हो गया है,जिसकी वजह से 500 बीघा फसल जलमग्न हो गई है,किसान अब भुखमरी तगार पर है,जिसको लेकर किसानों ने आज दिन मंगलवार समय लगभग 2 बजे शिकायती पत्र दिया है और कहा कि बम्बी की सफाई न होने की वजह से माइनर ओवर फ्लो हो गया है।