खनियाधाना: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंपर ने 50 मीटर तक घसीटा, झांसी ले जाते समय तोड़ा दम
क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक रविंद्र लोधी (32) की मौत हो गई आज गुरुवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार राजापुर निवासी रविंद्र लोधी बामोरकलां से अपने गांव लौट रहे थे। करीब शाम 5 बजे जैसे ही वह हसर्रा चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।