पेशरार: प्रीमियर लीग के पांचवें दिन पेशरार ने पहला मैच 6/3 से जीता
लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग का पांचवा दिन का प्रथम मैच पेशरार पैंथर्स और लोहरदगा लायंस के बीच खेला गया, जिसमें पेशरार पैंथर्स ने 6-3 से जीत हासिल की। मैच के मुख्य अतिथि श्री शत्रुजीत कुमार उपाध्यक्ष खान एवं माइंस हिंडालको लोहरदगा थे। शुक्रवार शाम 6:30 बजे दूसरा मैच शुरुआत हुआ ।