लंभुआ: आवागमन समस्या को लेकर पाल्हनपुर के ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा पत्र, कार्य ना करवाने का प्रधान पर आरोप
विकास क्षेत्र भदैया के ग्रामसभा पाल्हनपुर में सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर नाराज़गी जताई और प्रभारी बीडीओ को ज्ञापन देकर मौखिक तौर पर अपनी समस्या बताई। सड़क समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान कार्य नहीं करवाना चाहते, जबकि प्रधान का कहना है उक्त मार्ग विवाद के दायरे में है।