मुरैना नगर: शिकारपुर फाटक पर ₹45 करोड़ से बनेगा शहर का दूसरा आरओबी, जाम से मिलेगी राहत
मुरैना शहर को जाम से राहत मिलने वाली है।क्योंकि शिकारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 45 करोड़ की लागत से नया आरओबी बनेगा। रेलवे ने मेजरमेंट पूरा कर टेंडर अवार्ड कर दिया है। दो माह में काम शुरू होगा। रोज़ 70 ट्रेनें गुजरने से हर 15 मिनट में लगने वाला जाम खत्म होगा। लालौर रेल्वे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का 70% काम पूरा है। दोनों ओवरब्रिज बनने से शहरवासी जाम से मुक्त होंगे।