बड़वानी में शासकीय कन्या महाविद्यालय के आशाग्राम के शिवकुंज स्थित पर्यटन स्थल पर आयोजित हुए इस एनएसएस शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी इंडिया, सेंधवा के प्रशिक्षक सेंसई सुमित चौधरी और कृतिका रावल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना है।