रक्सौल: रक्सौल शहर के नहर चौक से नागा रोड चौक तक लगा महा जाम, घंटों रंगते रहे वहां
शहर के नहर चौक से नागा रोड चौक तक सोमवार को दिन के 3:00 बजे महा जाम लग जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम इस कदर था कि वाहन रेंगते दिखाई दिए। वहीं जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। पुलिस के घंटौ मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ और आवागमन सुचारू हुआ