मांझी: कोहड़ा बाजार में बैंड बाजे और घोड़े के साथ निकला अखाड़ा झंडा जुलूस, बजरंगबली मेले का हुआ शुभारंभ
Manjhi, Saran | Oct 7, 2025 दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार चमराहियां सहित कई गांव में मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे बैंड, बाजे, घोड़े और बजरंगबली की भव्य प्रतिमा के साथ विशाल अखाड़ा झंडा जुलूस निकाला गया। कोहड़ा हाई स्कूल मैदान में इनायतपुर और आसपास के ग्रामीण हनुमान जी की प्रतिमा और अखाड़ा दल के साथ पहुंचे। जहां चार दिवसीय बजरंगबली मेले का शुभारंभ किया गया।