सलोन: चंदाबाहीपुर गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट, लाखों का माल किया पार
नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदाबाहीपुर गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट,लाखों का माल किया पार। 23:9:2025 को 1:00 रात्रि चंदाबाहीपुर गांव में नीरज कुमार की पत्नी को अज्ञात तीन बदमाशों ने चारपाई पर बांधकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण नगदी पर हाथ किया साफ। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस घटना की जांच में जुटी।