महाराजगंज: पिपरा खादर गांव में पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, एक युवक की मृत्यु और दूसरा घायल
बुधवार को 2 बजे भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर के समीप पिकअप और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी आकिर अली 18 वर्ष के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।