नागौर: पूरे नागौर शहर में बिजली गुल, कलेक्ट्रेट रोड़ पर छाया रहा अंधेरा
Nagaur, Nagaur | Oct 5, 2025 रविवार देर शाम को अचानक पूरे नागौर शहर में बिजली गुल हो गई। इस दौरान नागौर का कलेक्ट्रेट रोड भी इससे अछूता नहीं रहा। आमतौर पर कलेक्ट्रेट रोड पर बिजली गुल नहीं होती, क्योंकि इसी इलाके में सभी प्रशासनिक ऑफिस है,लेकिन रविवार देर शाम 8:15 बजे से लेकर 8:30 बजे तक दो बार बिजली गुल हुई,इस दौरान शहर में अंधेरा छा गया। बिजली वापस आई तो लोगों ने राहत की सांस ली।