सेवराई: गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन जारी, 417 मूर्तियों का हुआ विसर्जन
गाजीपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्य पिछले तीन दिनों से लगातार जारी है। जिला प्रशासन के मुताबिक जनपद के 20 स्थलों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है, जहां अब तक 417 मूर्तियों का विसर्जन कराया जा चुका है। अभी 29 मूर्तियों का विसर्जन शेष है, जबकि अन्य छोटी प्रतिमाएं, जिन्हें लोग घरों में रखते हैं, उनका विसर्जन पहले ही संपन्न हो चुका है।