खैरथल में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के दूसरे दिन सफलतापूर्वक हुआ आयोजन, 85.33 प्रतिशत रही उपस्थित
खैरथल एडीएम शिवपाल जाट ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि दूसरे दिन चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का आयोजन जिले के आठ केंद्र पर किया गया। जिसमें 5088 विद्यार्थियों में से 4342 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। पहली पारी मे 2544 में से 2190 विद्यार्थियों ने तथा दूसरी पारी में 2544 में से 2152 विद्यार्थियों परीक्षा दी।