जमुई: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां, पटाखे फोड़कर बांटी मिठाइयां
Jamui, Jamui | Nov 20, 2025 बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार का गठन में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने की खबर फैलते ही जमुई में खुशी की लहर दौड़ गई। गुरुवार की दोपहर से शाम 4:00 बजे तक जमुई विधानसभा के अलग- अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पटाखा फोड़कर व मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।